Advertisement
झारखंड पुलिस ने खनवां से मंटू को किया गिरफ्तार
बोकारो की एक लड़की के साथ रेप से जुड़ा है मामला नरहट. बोकारो के चंदन कियारी थाने से आयी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से खनवां गांव के बसंत साव के बेटा मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अपराधी को अपने साथ ले गयी. बोकारो के एएसआइ किशोर प्रसाद ने बताया […]
बोकारो की एक लड़की के साथ रेप से जुड़ा है मामला
नरहट. बोकारो के चंदन कियारी थाने से आयी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से खनवां गांव के बसंत साव के बेटा मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अपराधी को अपने साथ ले गयी. बोकारो के एएसआइ किशोर प्रसाद ने बताया कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बेलरी गांव के मनु राजवंशी ने थाने में रेप का केस दर्ज कराया था. इसमें नवादा जिले के खनवां गांव के मंटू कुमार को आरोपित बनाया है़
हालांकि, गिरफ्तार युवक ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है़ उन्होंने बताया कि मैं ड्राइवर का काम करता हूं व रांची से बोकारो माल वाहक गाड़ी चलाता था़ इस दौरान बोेकारो आता-जाता था़ वही की बबीता नाम की लड़की से प्रेम हो गया़ रक्षाबंधन के दिन उसको लेकर चेन्नई चला गया़ वहां एक-डेढ़ माह रहने के बाद अपने घर खनवां लेकर चला आया़ खनवां में पांच-सात दिन रहने के बाद लड़की बोली की मन नहीं लगता है, तो उसे नवादा से बोकारो के लिए बस बैठा दिया़
हालांकि, मंटू ने बतलाया कि लड़की को छोड़ने मैं उसका घर जाता पर लड़की के भाई ने फोन पर मुझे मारने की धमकी दी थी. इस लिए मैं लड़की को बस में बैठा दिया़ मंटू का कहना है कि मैं लड़की से प्यार करता हूं और उसे पत्नी के रूप में रखना चाहता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement