नवादा न्यूज : शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सौर गांव के मेन रोड स्थित गल्ला व्यापारी की दुकान से अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का शटर तोड़कर 55 बैग गेहूं की चोरी कर ली है. गल्ला व्यवसायी दरियापुर निवासी कुंदन साव ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी दुकान बंद कर अपना घर चला गया. मंगलवार की सुबह किसी ने दुकान का शटर कटा और दरवाजा खुला रहने की सूचना दी. सूचना मिलते ही जब दुकान पर पहुंचा, तो दुकान का एक दरवाजा खुला और शटर टूटा पाया. दुकान के अंदर गया, तो 55 बैग गेहूं गायब पाया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बाद में पीड़ित व्यापारी कुंदन साव ने थाने को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

