जिले में 58 सुकर पालकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है निर्धारित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से सुकर पालकों को योजनओं का लाभ दिया जा रहा है. जिला पशुपालन कार्यालय से सुकर विकास योजना 2024-25 के तहत जिले में कुल 58 सुकर पालकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें जिले में 50 एससी और आठ एसटी वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाना है. मंगलवार को हुए कार्यक्रम में सभी नर सुकर 25 से 30 किलो और मादा सुकर 20 से 25 किलो का उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम के दौरान 37 पशुपालकों को तीन-तीन सुकर, जिसमें दो मादा और एक नर का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण, टैगिंग एवं बीमा के साथ सभी लाभुकों को सुकर उपलब्ध कराया गया. शेष 21 सुकर पालकों को अगले दिन आपूर्तिकर्ता के माध्यम से सुकर उपलब्ध कराया जायेगा.सात प्रखंडों के लाभुकों को मिलेगा लाभ
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिले के साथ प्रखंडों को योजना का लाभ मिलना है. सभी सुकर पालकों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. राउरकेला के वेंडर के द्वारा लाभुक को सुकर उपलब्ध कराया गया. डॉ दीपक ने बताया कि इसके लिए लाभुकों को मात्र 2106 रुपये जमा करने पड़े. जिसमें 700 सुकर का और 1506 इंश्योरेंस का जमा करना है.मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार सुधीर सिंह के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे.प्रखंड लाभुक पशुपालक
कौवाकोल 20हिसुआ 11 रजौली 05सिरदला 06 काशीचक 05नवादा सदर 10 नारदीगंज 01कुल 58डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

