नवादा : सदर अस्पताल में मॉडल ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बनाये जाने को लेकर निविदा की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. एक करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाला मॉडल ओटी के लिए क्रय समिति द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुका है.
अभी क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी मगध प्रमंडल गया को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने का प्रक्रिया किया जा रहा है. सांसद मद से सदर अस्पताल में मॉडल ओटी बनाने के लिए 30 जुलाई को निविदा निकालने का प्रक्रिया जिला योजना विभाग में किया गया है. स्थानीय सांसद मद से जिले वासियों के किये यह बहुत बड़ी सौगात माना जा रहा है.
मॉडल ओटी में अत्याधुनिक स्तर के सभी उपकरण मौजूद होंगे. जो बड़े–बड़े अस्पतालों में सुविधा होती है, वह सभी रहेगा. यहां तक की पूरा ओटी एंटीवैक्टेरिया रहेगा. हर तरह के मरीजों को सभी सुविधाएं दी जायेगी.
मॉडल ओटी का टेंडर दिल्ली के मेडिकल हेल्थ केयर एजेंसी ने लिया है. टेंडर में दिल्ली के दो तथा हरियाणा गुड़गांव के दो एजेंसियों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा सांसद मद से 2013-14 में पांच बड़ी योजनाओं की स्वीकृति विभिन्न प्रखंडों के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है. इसमें पीसीसी ढलाई का कार्य एक करोड़ 16 लाख रुपये से किया जाना है. सांसद डॉ भोला सिंह द्वारा मॉडल ओटी की सौगात जिले वासियों के लिए यादगार कार्य माना जायेगा.