विद्युत का तार गिरने से खेतों में लगी आग, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया फोटो कैप्शन- खेतों में लगी प्रचंड आग की लपटें. – आग को बुझाते ग्रामीण. – मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी व पुलिस. प्रतिनिधि, काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सुभानपुर गांव के बधार में अचानक आग लग गयी. इससे करीब 30 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तरीपर खन्धा में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था. बिजली प्रवाहित होते ही तार से चिंगारी निकली और गेहूं के खेतों में आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे गांव के दक्षिण स्थित पकरीबरावां अंचल का गांव थालपोश और उसरी के बधार में भी लगी फसलें भी जलने लगी. तीनों गांवों के उत्साही युवकों ने जान की बाजी लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक सच्चिदानंद सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह समेत कई किसानों की फसल जल गयी. दमकल के पहुंचने से पहले आग ग्रामीण बुझा चुके थे. सीओ दिव्यांशु कुमार साह ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. बिजली विभाग के जेई को टूटे तार की मरम्मत का निर्देश दिया गया है. अब राजस्व कर्मचारी पीड़ित किसानों से मिलकर फसल क्षति का आकलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

