हिसुआ : प्रोफेसर कॉलोनी में गुरु प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद सिंह के सानिध्य में रहने वाले कुंदन कुमार ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में परचम लहरा कर हिसुआ का मान बढ़ाया है. कुंदन ने राज्य में 368 वां व ऑल इंडिया में 12225 रैंक लाकर गुरु व अपने पिता के सपने को साकार किया है.
कुंदन के पिता अनिल सिंह गया के सारसू गांव के रहने वाले हैं. हिसुआ में रह कर ही अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. कुंदन के पिता किसान और माता अरुणा सामान्य गृहिणी हैं. वह इंटर विद्यालय, हिसुआ से मैट्रिक की परीक्षा 80.6 प्रतिशत अंक से व इंटर की परीक्षा टीएस कॉलेज से 82.2 प्रतिशत अंक से पास की.
कुंदन अपनी सफलता का श्रेय प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह को देता है. उनके ही सानिध्य में रह उसने यह सफलता पायी है. वह गुरु के अनुशासन व नियमित पठन-पाठन को सफलता का मूल मंत्र मानता है. कुंदन एक अच्छा इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है.
उसका बड़ा भाई चंदन हिसुआ में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी व बहन स्मिता इंटर की पढ़ाई कर रही है. बेटे की सफलता पर पिता अनिल काफी खुश हैं. उन्होंने ने भी कुंदन के गुरु की सराहना की व उसकी प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण योगदान की बात स्वीकार की. गुरुवार को प्रो देवेंद्र के आवास पर कुंदन के सहपाठियों ने एक कार्यक्रम कर बधाई दी व मिठाई खिला कर खुशियां प्रकट की.