नवादा कार्यालय. होमगार्ड की बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट किया जा रहा है. विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में जिले में गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किये गये थे. इनमें से कुल 988 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित 800 मीटर दौड़ में कुल 972 अभ्यर्थी सफल घोषित किया गया. सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई की माप की गयी. इसमें 223 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण असफल घोषित किया गया. इस प्रकार कुल 749 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की प्रतियोगिताओं में भाग लिया. मेडिकल जांच में 06 अभ्यर्थी अनफिट पाये गये, जबकि 743 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये. कुल 743 अभ्यर्थियों को दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

