7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशुनपुर में लक्ष्मी पूजा पर हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा

परीक्षा से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा

गोविंदपुर. राजेंद्र पुस्तकालय सह लक्ष्मी पूजा समिति, विशुनपुर के सौजन्य से रविवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, विशुनपुर में ग्राम स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें पांचवीं से 10वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा संचालन में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का सहयोग रहा. प्रतियोगिता परीक्षा पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि उमेश यादव के निजी मद से करायी गयी. विशुनपुर गांव के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हौसला अफजाई व गांव का नाम रोशन करने के लिए व उसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक क्रांति लाकर विशुनपुर गांव का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के साथ सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष कराया जाता है़ परीक्षा में पंचम वर्ग से लेकर दशम वर्ग के अलग-अलग पांच कमरों में शामिल 63 छात्र व 102 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का सबसे पहले 22 अक्त्तूबर से लेकर दो नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किया गया था. रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल कैटेगरी के प्रति छात्र-छात्राओं से मात्र 20 रुपये लिया गया़ जबकि, एससी-एसटी वर्ग से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के आधार पर एडमिट कार्ड मुहैया कराया गया. परीक्षा की अवधि 10:30 से लेकर 12:00 बजे तक रखा गया. इसमें कुल 50 प्रश्नों का उत्तर मात्र 1:30 घंटे में दिया जाना था. इसका कुल अंक 100 था. केंद्राधीक्षक राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक अलखदेव यादव, परीक्षा नियंत्रक महेश प्रसाद यादव व अलग-अलग कमरों में तैनात बाहरी विक्षक के कड़ी निगरानी में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करायी गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्ति सर्किल ऑफिसर उमेश प्रसाद व शिक्षक महेंद्र प्रसाद के देखरेख में बाहरी शिक्षकों के द्वारा कॉपी मूल्यांकन एवं सुपर चेकिंग की जायेगी. इससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं हो. परीक्षा में शामिल सफल परीक्षार्थियों को पांच नवंबर को लक्ष्मी पूजा स्थान गढ़पर के प्रांगण में पुरस्कार वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में लक्ष्मी पूजा के समस्त पदाधिकारी कमेटी के सदस्य द्वारा अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel