36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने को लेकर चलाया वाहन जांच अभियान

नवादा : शहर में लगातार बढ़ रहे अापराधिक घटनाओं पर रोक लगाये जाने को लेकर एसपी हरि प्रसाथ एस के दिशा निर्देश पर बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के प्रसाद बिगहा स्थित नवादा-बिहार शरीफ पथ पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के समीप यह अभियान चलाया गया. इसमें नगर थाने के एसआइ […]

नवादा : शहर में लगातार बढ़ रहे अापराधिक घटनाओं पर रोक लगाये जाने को लेकर एसपी हरि प्रसाथ एस के दिशा निर्देश पर बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के प्रसाद बिगहा स्थित नवादा-बिहार शरीफ पथ पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के समीप यह अभियान चलाया गया.

इसमें नगर थाने के एसआइ अजय कुमार व एएसआइ परमानंद मंडल के नेतृत्व में दर्जनों दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की तलाशी व कागजात की जांच की गयी. वाहन जांच कर रहे एसआइ व एएसआइ ने संयुक्त रूप से बताया कि नई यातायात नियमों को कारगार बनाने तथा शहर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देशन में वाहन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान दर्जनों वाहनों के डिक्की व कागजात की जांच कर गड़बड़ी पाये जानेवाले वाहनों को जब्त कर थाना भेजा गया है.
जांच के दौरान ज्यादातर दो पहिया वाहनों की कागजात सही नहीं रहने पर जब्त किया गया, जिन गाड़ियों के कागजात सही थे उन्हें जांच के बाद छोड़ दिया गया. नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जांच के दौरान त्रुटि पाये जानेवाले 15 बाइक को नगर थाना लाया गया. इसमें सात बाइक मालिकों से त्रुटि पाये जाने को लेकर एक-एक हजार लिया गया.
इस क्रम में कुल सात हजार रुपये जुर्माना वसूली की गयी. उन्होंने बताया कि यातायात के नये नियमों के साथ-साथ अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने को लेकर यह अभियान शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान बाइक चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, गाड़ी का कागजात, इंश्यूरेंस तथा गाड़ी की डिक्की सहित अन्य कागजातों का जांच किया गया.
बता दें कि शहर में पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन जांच अभियान को लेकर त्रृटिपूर्ण कागजात वाले वाहन चालकों में हड़कप मचा हुआ है. वाहन जांच अभियान से सबसे अधिक बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. शहर में लगभग हर दिन कहीं ना कहीं बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है, जिससे लोग दहशत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें