नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीबीपुरा गांव में बोरिंग और मोटर को लेकर दो पार्टनर में हुई विवाद उस समय तूल पकड़ लिया जब एक पक्ष पाइप पर तो दूसरे पक्ष मोटर पर अपना अधिकार जमा लिया. कहा सुनी होते-होते मामला मारपीट में बदल गया और फिर मारपीट की घटना में तुलसी यादव के पुत्र दिलीप यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दिलीप को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बीबीपुरा ग्रामीण दिलीप यादव और संतोष यादव दोनों पार्टनरशिप में पटवन के लिए बोरिंग किया था.
कुछ दिनों तक दोनों के बीच में बेहतर संबंध के साथ मोटर से पटवन होते रहा. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और बुधवार की सुबह दोनों के बीच मारपीट हो गया. जिसमें संतोष यादव अपने सहयोगियों के साथ दिलीप यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
