नवादा : नवादा जिले में पांच दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे जिले में 24 घंटे के अंदर 116 एमएम बारिश रिकाॅर्ड किया गया है.
Advertisement
जिले में 24 घंटे के अंदर 116 एमएम हुई बारिश
नवादा : नवादा जिले में पांच दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे जिले में 24 घंटे के अंदर 116 एमएम बारिश रिकाॅर्ड किया गया है. कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा ने बताया कि जिस स्तर से बारिश हो रही है वह आगे भी […]
कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा ने बताया कि जिस स्तर से बारिश हो रही है वह आगे भी जारी रहने की सम्भावना बनी है. जिले भर में 116 एमएम हुई बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. शहर के गांेदापुर जाने वाली पुल पर पानी चढ़ गया है. इसके अलावा रजौली के कई गांवों का सम्पर्क मुख्यालय से टूट चुका है.
सबसे महत्वपूर्ण मार्ग नवादा गया, हिसुआ राजगीर व गया जाने वाली मार्ग पर डायवर्सन बह जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है. हालांकि इसके लिए डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण भी किया, जिसके बाद उन्होंने तीन-चार दिनों में यातायात बहाल करा दिये जाने आश्वासन भी दिये हैं. बता दें कि शनिवार को भी 116.64 एमएम बारिश होने की जानकारी कृषि विभाग ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement