36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

हिसुआ : मंगलवार को थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो की लोगों की मौत हो गयी और दो तीन गांव के लोग झुलस गये. इसमें तीन भैंसे भी मर गयीं. आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सोमवार को दोपहर बाद बिजली चमक के साथ तेज बारिश आयी. बादल लगातार कड़कता रहा और बिजली […]

हिसुआ : मंगलवार को थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो की लोगों की मौत हो गयी और दो तीन गांव के लोग झुलस गये. इसमें तीन भैंसे भी मर गयीं. आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सोमवार को दोपहर बाद बिजली चमक के साथ तेज बारिश आयी. बादल लगातार कड़कता रहा और बिजली गिरती रही. जानकारी के अनुसार, छतिहर पंचायत के बालकिशुन बिगहा निवासी बैधु यादव की मौत हो गयी और सोनसा निवासी कपिलदेव महतो की पत्नी की मौत हो गयी. वह मवेशी लाने खेतों की तरफ गयी हुई थी.

बिजली के ही गिरने से धनवां निवासी प्यारे यादव की दो भैंसें मर गयी. उड़सा गांव निवासी कारू यादव की एक भैंस मरी. भैंस ज्ञान भारती विद्यालय धनवां के समीप चर रही थी. इधर, मोदी बिगहा में बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हो गये. झुलसे नहीं लेकिन उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. हिसुआ अस्पताल में इलाज कराया गया. पीड़ित परिवार के लोग थाना और सीओ के पास सूचना देने पहुंचे.
सीओ और थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की बातें कही है. इधर नारदीगंज के पसई गांव में भी वज्रपात से दो बच्चियों की जख्मी होने की जानकारी है. कल्याणपुर निवासी नरेश मांझी की आठ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी व अकलू मांझी की नौ वर्षीय पुत्री लाली कुमारी जख्मी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें