28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णु की शेषनाग शैया पर सवार मिली खंडित प्रतिमा

नवादा : सदर प्रखंड के कादिरगंज स्थित सकरी नदी से मंगलवार को पाल युग के भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. इसे स्थानीय लोगों ने एक पीपल के वट वृक्ष के समीप स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. इस दुलर्भ प्रतिमा के बारे में नारदः संग्रहालय के पदाधिकारी विनय कुमार बताते हैं कि यह 10-11वीं शताब्दी […]

नवादा : सदर प्रखंड के कादिरगंज स्थित सकरी नदी से मंगलवार को पाल युग के भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. इसे स्थानीय लोगों ने एक पीपल के वट वृक्ष के समीप स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

इस दुलर्भ प्रतिमा के बारे में नारदः संग्रहालय के पदाधिकारी विनय कुमार बताते हैं कि यह 10-11वीं शताब्दी पाल युग का यह प्रतिमा है, जिसे सुरक्षित म्यूजियम में ही रखा जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इसे थाने की मदद से म्यूजियम लाया जायेगा. गौरतलब हो कि सदर प्रखंड अंतर्गत कादिरगंज अंदर बाजार के कुछ बच्चे मंगलवार की सुबह गांव स्थित सकरी नदी में गौरी-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गया था. विसर्जन के दौरान नदी में एक बच्चा के पैर के नीचे किसी नुकीली वस्तु फंसने का एहसास हुआ.
मूर्ति विसर्जन कर घर लौटे बच्चों ने इसकी सूचना घरवाले और गांववालों को दी सूचना के बाद गांव के दर्जनों लोग नदी पहुंचे और जब बालू को हटाया गया तो वहां से काला पत्थर का एक विष्णु भगवान का शेषनाग शैया पर सोये खंडित मूर्ति मिली.
मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ढ़ोल-बाजे के साथ वहां पहुंचे ग्रामीणों ने ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार कर मूर्ति को गांव लाया, जहां गांव स्थित पीपल के पेड़ के पास भगवान विष्णु की मूर्ति को स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी.
गांव के 75 साल की वृद्धा चंद्रवती देवी ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मेरा पोता गौरी-गणेश की मूर्ति नदी में विसर्जन करने गया था, तभी भगवान विष्णु नदी में अवतार हुए और बच्चों ने इसकी सूचना हमलोगों को दी. उसके बाद ग्रामीण धर्मेंद्र राम, संतोष राम व प्रवीण राम सहित दर्जनों लोग वहां पहुंच कर मूर्ति को गांव लाकर स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की गयी. उस स्थान पर भगवान विष्णु का भव्य मंदिर का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किये जाने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें