36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हिसुआ : हिसुआ के महादेव मोड़ स्थित शहीद स्मारक के पास मंगलवार को कार्यक्रम कर आरक्षण के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. वर्ष 1990 में आरक्षण के लिए एक आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन में हिसुआ के तीन लोगों ने अपनी जान गंवायी थी. उन्हीं की याद में 10 सितंबर को शहादत दिवस मनाया […]

हिसुआ : हिसुआ के महादेव मोड़ स्थित शहीद स्मारक के पास मंगलवार को कार्यक्रम कर आरक्षण के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. वर्ष 1990 में आरक्षण के लिए एक आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन में हिसुआ के तीन लोगों ने अपनी जान गंवायी थी. उन्हीं की याद में 10 सितंबर को शहादत दिवस मनाया जाता है.
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि व जदयू नेता मसीहउद्दीन ने कहा कि आरक्षण में आंदोलन की भेंट हिसुआ के तीन लोग मिथिलेश कुमार, रवींद्र कुमार और दिलीप कुमार चढ़ गये. वे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य सिंह और उनके समर्थकों की गोलियों के शिकार हुए.
परिस्थितियां चाहे जो रहे हिसुआ के तीन को आरक्षण का भेंट चढ़ना पड़ा. आरक्षण विरोधी तत्व आरक्षण को दबाना चाहते थे. लेकिन, कुछ लोगों ने इसका विरोध कर जान तक की कुर्बानी दी. वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, किरो चौधरी, नवीन कुमार, बनवारी राम, जयराम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश यादव आदि ने उन्हें याद किया और आरक्षण की उस काली घटना को कोसा. लोगों ने आरक्षण में उठी उस भयावह लहर को भी याद किया. उच्च और पिछड़े लोगों को एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन जाने की बातें कही.
अतिथि और स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर फूल-माला चढ़ाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर राजेश कुमार चौधरी, किशोरी यादव, दिलीप पासवान, मनोज मंडल, अरविंद सिंह, कामेशवर यादव, सुरेंद्र पासवान, प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह समेत हिसुआ और नवबाग के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें