नवादा कोर्ट : जिले भर में पलन बाबू के नाम से चर्चित सिविल के जाने-माने अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा ने रविवार की रात अंतिम सांस ली. सोमवार को अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में शोकसभा का आयोजन किया और एक दिन के लिए न्यायिक कार्य को बंद रखा. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उर्फ सोना बाबू के अध्यक्षता में 9.30 बजे अधिवक्ताओं ने एक शोकसभा का आयोजन करके उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की.
Advertisement
नहीं रहे सिविल के जाने माने अधिवक्ता पलन बाबू
नवादा कोर्ट : जिले भर में पलन बाबू के नाम से चर्चित सिविल के जाने-माने अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा ने रविवार की रात अंतिम सांस ली. सोमवार को अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में शोकसभा का आयोजन किया और एक दिन के लिए न्यायिक कार्य को बंद रखा. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उर्फ […]
साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया.12.30 बजे न्यायिक पदाधिकारियों ने भी जिला व सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया.
इसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित हुए. जानकारी के अनुसार, दिवंगत अधिवक्ता अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गये हैं. उनकी पत्नी भी अधिवक्ता हैं. उनके पिता सुरेश प्रसाद सिन्हा, दादा अक्षतानंद सिन्हा उर्फ गणेश बाबू, छोटे दादा सच्चिदानंद सिन्हा व चाचा नरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ सुदर्शन बाबू भी जाने-माने अधिवक्ता रहे हैं. संघ के सचिव अजीत कुमार ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता पूरी तरह से स्वस्थ थे.
शुक्रवार को भी कोर्ट के कार्यों का संचालन किया एवं लोगों से भेंट मुलाकात किया. शनिवार को सेकंड सेटरडे की छुट्टी थी. रविवार की रात में खाना खाकर सोये, फिर कभी नहीं उठ सके. इस अवसर पर राम कृष्णा प्रसाद, अरुण सिन्हा, राजेश सिन्हा, केके चौधरी, मोहम्मद तारिक, चंदन कुमार, पवन दूबे, अरविंद शर्मा, भोला कुमार, बलिराम प्रसाद सिंह, संतोष पांडे व निभा कुमारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement