25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : कांग्रेस की माई-बहिन योजना को लेकर महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

रजौली पश्चिमी पंचायत के सिमरकोल गांव में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रजौली. प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के सिमरकोल गांव में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से माई-बहिन योजना का शुभारंभ किया गया. इसमें 129 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरि ने बताया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार माई-बहिन योजना लागू कर दिया जायेगा. इसके लिए क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से माई-बहिन योजना का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. लोगों में माई-बहिन योजना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही बिहार में महागठबंधन की सरकार आयेगी वैसे ही युवाओं को नौकरी, महिलाओं को माई-बहिन योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ व किसानों को विभिन्न प्रकार की योजना हमारी महागठबंधन की ओर से दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में भ्रमण कर एक-एक महिलाओं का माई-बहिन योजना का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. मौके पर महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्तागण भी साथ में भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, झारखंड के तर्ज पर योजना के लाभान्वित होने से ग्रामीण महिलाओं में काफी उत्सुकता दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel