काशीचक/नवादा : काशीचक थाना क्षेत्र के भागवतपुर मतदान केंद्र पर सुबह से शांति पूर्वक मतदान चल रहा था. लेकिन दोपहर बाद करीब दो बजे स्थानीय प्राथमिक विद्यालय भागवतपुर स्थित मतदान केंद्र 49 पर फर्जी वोट डालने को लेकर कई लोग जोर-जर्बदस्ती करने लगे.
Advertisement
फर्जी मतदान करने से रोकने पर लोगों ने की बूथ पर रोड़ेबाजी
काशीचक/नवादा : काशीचक थाना क्षेत्र के भागवतपुर मतदान केंद्र पर सुबह से शांति पूर्वक मतदान चल रहा था. लेकिन दोपहर बाद करीब दो बजे स्थानीय प्राथमिक विद्यालय भागवतपुर स्थित मतदान केंद्र 49 पर फर्जी वोट डालने को लेकर कई लोग जोर-जर्बदस्ती करने लगे. इस दौरान फर्जी मतदान से मना करने पर मतदान कर्मियों से ग्रामीण […]
इस दौरान फर्जी मतदान से मना करने पर मतदान कर्मियों से ग्रामीण उलझ गये और जम कर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें मतदान कर्मियों का एक जीप और एक पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. अचानक हुए इस हमले से सहमे मतदानकर्मी विद्यालय के एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाया.
वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने उपद्रवियों पर काबू पाने व उन्हें भगाने को लेकर कई राउंड फायरिंग करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ भरत कुमार ,वारिसलीगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल तथा शाहपुर ओपी प्रभारी नागमणि भास्कर काफी संख्या में पुलिस बल के साथ उक्त बूथ पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि घटना के बाद कोई भी ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचा.
पीठासीन पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पथराव के बाद ईवीएम मशीन व अन्य आवश्यक कागजात सुरक्षित हैं. उक्त बूथ पर इस घटना तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका था. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी.
मतदान समय समाप्त होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भरत कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ठीक-ठाक रहने की बात कही. हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों के डर से मतदान कर्मियों में दहशत बना रहा. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम को सील कर नवादा लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement