नवादा : पहले चरण मतदान समाप्ति के बाद पूरे नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल छह विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम जिला मुख्यालय स्थित केएलएस काॅलेज के वज्रगृह में रखने के लिए आपाधापी लगी रही. इसके अलावा एक नवादा विधान सभा उपनिर्वाचन क्षेत्र का भी ईवीएम केएलएस काॅलेज के वज्रगृह में ही रखा गया. […]
नवादा : पहले चरण मतदान समाप्ति के बाद पूरे नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल छह विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम जिला मुख्यालय स्थित केएलएस काॅलेज के वज्रगृह में रखने के लिए आपाधापी लगी रही.
इसके अलावा एक नवादा विधान सभा उपनिर्वाचन क्षेत्र का भी ईवीएम केएलएस काॅलेज के वज्रगृह में ही रखा गया. जिसमें लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 1665 ईवीएम तथा नवादा विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र के 338 ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन पदाधिकारी के निगरानी में रखा गया.
इसके लिए मतदान केंद्रों से लौटने वाले चुनाव कर्मियों का आपाधापी देर रात तक चलता रहा. बता दें कि नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होकर वज्रगृह में रखा गया है.
इसके साथ ही नवादा विधान सभा उपनिर्वाचन क्षेत्र के कुल 338 बूथों के ईवीएम में 8 प्रत्याशियों का भाग्य वज्रगृह में बंद किया गया है. 23 मई को इन सभी ईवीएम मशीनों के माध्यम से चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. वैसे जिस हिसाब से वोटिंग का आंकड़ा मिला है उसके आधार पर लोग प्रत्याशियों के जीत हार का आंकलन करना शुरू कर दिया है.
- केएलएस काॅलेज में बनाया गया वज्रगृह
- लोकसभा के 1665 व विधानसभा के 338 ईवीएम में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य
- राइस गांव के मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए रुकी रही वोटिंग
- नकाब पहन बिना पहचान कराये मतदान करने पर कमांडो जवानों ने जताया विरोध