नवादा : चुनाव आयोग के थीम कोई मतदाता नहीं छूटे को साकार रूप देने में लोगों को पूरा साथ मिलता दिखा. अंग्रेज जमाने की दासता देख चुकी 95 वर्षिया अगुनी देवी भी अपना वोट देने बूथ पर पहुंची. परिवार के सदस्यों की मदद से बूथ पर आयी अगुनी देवी, पति बाढ़ो महतो ने अपने मताधिकार […]
नवादा : चुनाव आयोग के थीम कोई मतदाता नहीं छूटे को साकार रूप देने में लोगों को पूरा साथ मिलता दिखा. अंग्रेज जमाने की दासता देख चुकी 95 वर्षिया अगुनी देवी भी अपना वोट देने बूथ पर पहुंची.
परिवार के सदस्यों की मदद से बूथ पर आयी अगुनी देवी, पति बाढ़ो महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ संख्या 300 मिर्जापुर तहसील कचहरी पूर्वी भाग में वोट देने आये अगुनी देवी ने कहा कि वह अच्छी सरकार बनाने के लिए वोट देने आयी है.
अंग्रेजों को भागते देखा है अब लोगों के दुख दर्द भगाने की जरूरत है. वोटिंग करा रहे कर्मियों ने भी मदद करते हुए बूथ पर कुर्सी पर बैठाया तथा परिजनों की मदद से उनका वोट करवाया. कर्मी संतोष कुमार ने कहा कि बूथ पर इतनी अधिक उम्र की महिला का उत्साह देखते बन रहा था.