23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने नौ बाइक सवारों से वसूला जुर्माना

रजौली : थाना क्षेत्र में गुरुवार को बैरियामोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रजौली पुलिस द्वारा बाइकों की सघन जांच अभियान चलाया गया. क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध व छिनतई के मामले में लगाम लगाने को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के निर्देश पर वाहनों की जांच की गयी. बाइकों की […]

रजौली : थाना क्षेत्र में गुरुवार को बैरियामोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रजौली पुलिस द्वारा बाइकों की सघन जांच अभियान चलाया गया. क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध व छिनतई के मामले में लगाम लगाने को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के निर्देश पर वाहनों की जांच की गयी.
बाइकों की जांच सहायक अवर निरीक्षक मुनिलाल पासवान के द्वारा अभियान चलाया गया. दर्जनों बाइकों की जांच की गयी, जिनसे आठ सौ रुपये की वसूली जुर्माने के रूप में की गयी.
जांच के दौरान बाइक चालकों से सभी प्रकार के वाहन के कागजात, प्रदूषण, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन इंश्योरेंस के साथ ही बाईकों के आगे पीछे नंबर आदि की जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच के क्रम में बिना हेलमेट के साथ अधूरे कागजात के रहने के कारण नौ बाइकों से आठ सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई.
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर यातायात नियमों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. बताते चलें कि पुलिस के द्वारा बाइकों की जांच से नियमों को तोड़ कर बाइक चलानेवालों के बीच हड़कंप देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें