Advertisement
लोन के नाम पर ठगी करनेवाला पकड़ाया
नवादा : नवादा के रोह प्रखंड मुख्यालय बाजार में एक ऐसे मामले का उजागर हुआ है, जिसमें सरकारी योजना में लोन दिलाने का दावा कर लोगों से ठगी का काम किया करता था. हिम्मत की बात तो यह है कि जितने भी लोगों को लोन के लिए नाजायज राशि की वसूली की थी, उन ग्रामीणों […]
नवादा : नवादा के रोह प्रखंड मुख्यालय बाजार में एक ऐसे मामले का उजागर हुआ है, जिसमें सरकारी योजना में लोन दिलाने का दावा कर लोगों से ठगी का काम किया करता था. हिम्मत की बात तो यह है कि जितने भी लोगों को लोन के लिए नाजायज राशि की वसूली की थी, उन ग्रामीणों को समाहरणालय में साक्षात्कार के लिए बुला लिया. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब ठगी करनेवाला व्यक्ति सभी ग्रामीणों को लेकर समाहरणालय विकास भवन में डीडीसी सावन कुमार के समक्ष लेकर पहुंचा, जिसे देख डीडीसी हक्का-बक्का रह गये.
इसमें शामिल कुछ महिलाओं ने डीडीसी को बताया कि नाजायज राशि लेकर सभी को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण दिलाने की बात कह कर यहां लाया है. इतना सुनते ही डीडीसी ने उस ठग को तुरंत हिरासत में लेकर उसे डीएम कौशल कुमार के समक्ष ले गया. डीएम ने उस ठग को नगर थाने के हवाले कर एफआइआर करने का आदेश दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार ठग पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के असरपुरा गांव निवासी कौशल किशोर शर्मा है.
मजे की बात तो यह है कि हिरासत में लिए जाने के बाद भी उसने डीएम के समक्ष नाजायज रुपये लिये जाने की बात को स्वीकारा. नगर थाने में ठगी का शिकार हो चुकी जिले के विभिन्न इलाकों की महिलाओं ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया. जिसमें वारिसलीगंज प्रखंड के कोरमा आरती देवी, पटेल नगर निवासी कुमारी शशि, रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ निवासी सुलेखा देवी व इसी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी सुलोचना देवी तथा ममता देवी शामिल है.
हालांकि इस मामले को लेकर ठग के गुर्गों ने गांव के दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन्हें नगर थाना का घेराव करने के लिये ललकार दिया. नगर थाना में कोई सुनवाई नहीं होता देख ठग गुर्गों के समर्थकों ने समाहरणालय पहुंच कर मुख्य द्वार के समीप सड़क जाम कर घंटो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. लेकिन प्रशासन ने जब सख्त रुख अपनाया तो सभी ठग समर्थक भाग गये.
डीएम ने ठग को किया पुलिस के हवाले : डीएम कौशल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को ऋण देने का प्रावधान है. इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है. लेकिन इसमें किसी प्रकार की खर्च नहीं है व ना ही किसी से रुपये लिया जाता है.
उन्होंने बताया कि पांच महिलाओं ने ऋण के नाम पर पटना जिले के कौशल नामक एक व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाया है, जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लोगों को दलालों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दलाल की चक्कर में न पड़ें व जरूरत पड़ने पर डीडीसी से मिल कर जानकारी लें.
इस योजना में किसी को साक्षात्कार देने की जरूरत नहीं होती
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कमेटी के लोगों को ऋण देने का प्रावधान है. इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है. लेकिन इसमें किसी प्रकार का खर्च नहीं है और ना ही किसी से रुपये लिया जाता है.
आवेदन की जांच की जाती है. जांच के दौरान किसी आवेदक की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है और ना ही किसी को साक्षात्कार देने के लिए समाहरणालय बुलाया जाता है. जिसका आवेदन स्वीकार होता है उसके बैंक खाते में ऋण की राशि चली जाती है. जिन लोगों के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उसे सुधारने के लिए मौका दिया जाता है.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मिलने वाले ऋण में किसी की सहयोग की जरूरत नहीं होती है. पांच महिलाओं ने ऋण के नाम पर पटना जिला के कौशल पर ठगी का आरोप लगाया है. इसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं में लोग ठगी का शिकार होने से बचें. ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन व पुलिस को दें. दलालों के चक्कर में लोगों को नहीं पड़े जरूरत पड़ने पर डीडीसी से मिल कर अपनी समस्याओं का निबटारा कराएं.
कौशल कुमार, जिलाधिकारी, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement