बिहारशरीफ : बिहार में राजगीर-बख्तियापुर रेलखंड पर महज दो घंटे के दौरान ट्रेन से कट कर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की देर संध्या घटी. मृत युवक पावापुरी ओपी क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी जितन शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है. इधर, ट्रेन हादसे में जान गंवा चुकी 20 वर्षीया युवती के शव की पहचान नहीं हुई है. बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि बरामद दोनों शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पहचान के बाद युवक के शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात युवती के शव का फोटो करा कर उसे पहचान के लिए फिलहाल सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
12.30 बजे अपने घर पर ही था गौतम
गौतम के मंझले भाई मोनू कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई गौतम शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे अपने घर ही था. रोजाना वह मवेशियों को चरा कर दोपहर तीन बजे घर लाकर बांध देता था, लेकिन शुक्रवार को गौतम ने मवेशियों को घर नहीं लाया तो उनलोगों ने उसकी इधर- उधर काफी खोजबीन की. देर रात्रि होने पर भी गौतम का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उनलोगों ने उसकी सुबह खोजबीन की. इसी दौरान सूचना मिली कि रेलवे पुलिस ने देवधा पुल के समीप रेलवे ट्रैक से ट्रेन से कटे एक युवक का शव बरामद किया है. तत्पश्चात, हमलोग वहां पहुंचे और शव की पहचान की. बता दें कि मृतक गौतम अपने चार भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा था.
युवक-युवती का शव मिलने से तरह तरह की चर्चा
महज दो घंटे के दौरान रेल थाना पुलिस ने समान आयु के युवक व युवती का शव बरामद किया है. युवक के शव की बरामदगी रेलखंड के देवधा पुल के समीप से की गयी है. इधर, युवती का शव रेल पुलिस को पतुआना गांव के समीप से मिला है. एक साथ छह किलोमीटर के दायरे में युवक व युवती के शव की बरामदगी होने से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग तो कुछ लोग ऑनरकिलिंग की आशंका जताकर जोड़ घटाव में लगे हैं. दुष्कर्म के बाद युवती की साजिश के तहत हत्या की भी चर्चा है. ऐसे में युवती की पहचान के बाद ही इन चर्चाओं पर विराम लग सकेगा.