31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे वाहन से ई-रिक्शा सटने के बाद पुलिसवाले ने ड्राइवर को खूब पीटा

दबंगई ऐसी कि लात-घूसों के साथ गालियों की बौछार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नहीं हुई कार्रवाई नवादा : एक ट्रैफिक जवान ने वर्दी का रौब दिखाते हुए शहर के भीड़-भाड़वाले इलाके में ई-रिक्शा चालक की जम कर धुनाई कर दी़ जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक से गलती सिर्फ इतनी हुई कि उसका ई-रिक्शा किसी […]

दबंगई ऐसी कि लात-घूसों के साथ गालियों की बौछार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नहीं हुई कार्रवाई
नवादा : एक ट्रैफिक जवान ने वर्दी का रौब दिखाते हुए शहर के भीड़-भाड़वाले इलाके में ई-रिक्शा चालक की जम कर धुनाई कर दी़ जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक से गलती सिर्फ इतनी हुई कि उसका ई-रिक्शा किसी वाहन से सट गया था. फिर क्या था, ड्यूटी पर तैनात वर्दीवाले जवान ने जो रौद्र रूप दिखाया, उसे देख कर आप-पास के लोग हतप्रभ रह गये. ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा क्रिमिनल ने किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया हो, जिसको लेकर सरेआम धुनाई की जा रही थी़ इसका वीडियो भी साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बावजूद इस पर आलाधिकारियों ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया. वारयल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग किस तरह उस ट्रैफिक पुलिस को समझा रहे थे. बावजूद उसके हाथ व पांव नहीं रुके रहे थे़ लोगों ने काफी समझाया बुझाया परंतु उस ट्रैफिक जवान पर मानों जुनून सवार हो गया हो. लात-घूसों की बरसात थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसके साथ ही उस ट्रैफिक पुलिस के मुंह गालियों की डिक्शनरी भी खुल थी़ गाली के साथ उस ई-रिक्शा चालक की जम कर वह धुनाई करता रहा. ई-रिक्शा वाला बार-बार इस पुलिसवाले से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन नवादा की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने का ठेका लिये इस जवान को कुछ भी नहीं सूझ रहा था.
आस-पास खड़ी भीड़ भी बार-बार पुलिसवाले से इस रिक्शा वाले को छोड़ देने की बात कह रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस जवान बार-बार इसे थाने ले जाने की धमकी दे रहा था. स्थानीय लोगों की मानें, तो ई-रिक्शा सवारी उतारने के दौरान किसी दूसरी गाड़ी में सट या था. इस बात से ही ट्रैफिक जवान आग बबूला हो गया और बेरमही से ई-रिक्शा चालक को पीटने लगा. पुलिसवाले के इस रवैये से आसपास के लोग भी अचंभित थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल ने सभी को सकते में डाल दिया है. एक तरफ फ्रेंडली पुलिस का दावा किया जा रहा है और दूसरी तरफ ऐसे पुलिस जवानों की हरकत से यह पुलिस-पब्लिक मैत्री की धज्जियां उड़ रही हैं. इस घटना के दो दिन बाद भी ऐसे सनकी पुलिस जवान पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस मामले में एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच जायेगी़ दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें