गंभीर रूप से जख्मी बहू को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Advertisement
दहेज में बाइक नहीं दी, तो बहू की हत्या का प्रयास
गंभीर रूप से जख्मी बहू को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती पति, सास व ससुर समेत चार लोगों पर केस दर्ज नवादा : दहेज में बाइक नहीं मिली, तो पति सहित ससुरालवालों ने बहू को जिंदा जला कर हत्या करने का प्रयास किया. केरोसिन छिड़क कर बहू को जान मारने का असफल प्रयास करने […]
पति, सास व ससुर समेत चार लोगों पर केस दर्ज
नवादा : दहेज में बाइक नहीं मिली, तो पति सहित ससुरालवालों ने बहू को जिंदा जला कर हत्या करने का प्रयास किया. केरोसिन छिड़क कर बहू को जान मारने का असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी किरण को मायकेवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गये. पीड़िता के पिता ने उसके पति, सास व ससुर सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया है. घटना सोमवार की सुबह रोह थानाक्षेत्र के पचंबा गांव में हुई. बताया जाता है कि अकबरपुर थानाक्षेत्र के भनैल निवासी उमेश मिस्त्री अपनी पुत्री किरण कुमारी की शादी वर्ष 2013 में रोह थानाक्षेत्र के पचंबा निवासी कृष्णा मिस्त्री के पुत्र शैलेन्द्र उर्फ सालो मिस्त्री से करायी थी़ उन दिनों औकात के मुताबिक दहेज भी दिया गया था़ शादी के बाद किरण ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. बच्ची पैदा होने के बाद किरण के पति शैलेन्द्र ने दहेज में एक बाइक देने को लेकर अपनी पत्नी पर दबाव बनाने लगा.
कुछ दिनों तक टालमटोल कर किरण ससुराल में रही. इसी बीच जब उसने मायके से बाइक मांगने में असमर्थता जाहिर कर दी, तब पति और ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना का हद सोमवार की सुबह पार करते हुए दहेज लोभियों ने उसे कमरे में बंद कर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसमें पति शैलेन्द्र, ससुर कृष्णा मिस्त्री, सास साको देवी तथा ननसास शामिल थे. इस घटना में किरण झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गये. किसी तरह घटना की सूचना किरण के मायकेवालों को मिली. सूचना मिलते ही आनन फानन में किरण के पिता अपने परिजनों के साथ पचम्बा गांव पहुंचे. जहां उसने बेटी को एक कमरे में आग की जलन से छटपटा रही थी. तब पिता ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां किरण जीवन और मौत के साथ कड़ा संघर्ष कर रही है. इधर किरण के फर्द ब्यान पर सदर अस्पताल कैंप के पुअनि दिनकर दयाल ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement