19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मांगने पर रोह के युवक की दिल्ली में ठेकेदार ने की हत्या

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित को पकड़ा जख्मी युवक ने अस्पताल में तोड़ा था दम हिसाब करने के बहाने घर से ले गये थे दो आरोपित रोह : सोमवार को रोह थानाक्षेत्र के घोराही गांव के युवक रामप्रवेश चौहान का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. हर तरफ से केवल […]

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित को पकड़ा

जख्मी युवक ने अस्पताल में तोड़ा था दम
हिसाब करने के बहाने घर से ले गये थे दो आरोपित
रोह : सोमवार को रोह थानाक्षेत्र के घोराही गांव के युवक रामप्रवेश चौहान का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. हर तरफ से केवल रोने की आवाज ही सुनायी पड़ रही थी. परिजनों के अलावा गांव के लोग भी घटना से दुखी हैं. ज्ञात हो कि उसकी हत्या दिल्ली में कर दी गयी थी. वह महेंद्र चौहान का बेटा था. जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश दिल्ली में रह कर पीओपी का काम करता था. ठेकेदार से बकाया मांगने पर उसने उसके पेट में चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया था. उसके साथ काम करनेवाले साथियों व चाचा ने उसे वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बताया गया कि जख्मी हालत में उसने पुलिस को बताया था कि 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे मुरारी चौहान व अनिरुद्ध चौहान ने उसे यह कह कर ले गया कि ठेकेदार लक्ष्मण चौहान ने बकाया हिसाब करने के लिए बुलाया है. इसके बाद वह उन दोनों के साथ निकल गया. ठेकेदार से पैसे मांगने पर उसने गाली दी.
मुरारी व अनिरुद्ध ने उसका हाथ पकड़ा और लक्ष्मण ने चाकू से वार कर दिया. उसके चाचा ने बताया कि उन तीनों के पीछे-पीछे वह भी ठेकेदार के पास चला गया था. उसके बयान पर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव देख युवक की मां कुंती देवी व पत्नी संगीता देवी की तबीयत बिगड़ गयी है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पत्नी संगीता अपने दो बच्चों काे देख यह कह रही थी कि अब केकरा सहारे रहबै बाबू, अब कौन देखतै हमरा बबुआ के. रामप्रवेश के दो बच्चों में एक चार साल का विक्रांत कुमार व एक साल की मधु है. पूर्वी दिल्ली के मंडावली फैज़लपुर थाने के एसआई रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अनिरुद्ध चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें