Advertisement
नवादा : हथियारबंद डकैतों ने दंपति को बंधक बना की लाखों की डकैती
नवादा : हथियारबंद डकैतों ने रविवार की रात गोनावां में पति-पत्नी (दंपति) को बंधक बना कर भीषण डाका डाला. दहशत फैलाते हुए दो लाख नकद, 36 भर सोना व सवा किलो चांदी के जेवर सहित अन्य बेशकीमती सामान लूट लिया. इस घटना से आसपास के लोग खौफजदा हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका […]
नवादा : हथियारबंद डकैतों ने रविवार की रात गोनावां में पति-पत्नी (दंपति) को बंधक बना कर भीषण डाका डाला. दहशत फैलाते हुए दो लाख नकद, 36 भर सोना व सवा किलो चांदी के जेवर सहित अन्य बेशकीमती सामान लूट लिया. इस घटना से आसपास के लोग खौफजदा हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुटी. डकैतों का सुराग तलाशने के लिए गया से डॉग स्क्वाड और पटना से फॉरेंसिक की टीम भी नवादा पहुंची.
जानकारी के अनुसार, गोनावां के रहनेवाले विजय सिंह अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ घर में रहते हैं. वह पेशे से किसान हैं और पेरिस में उनका लड़का पढ़ाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि बेटे को दो लाख रुपये भेजने थे. वह घर में ही रखे थे. वहीं, भविष्य में आनेवाली बहू के लिए 36 भर सोना व सवा किलो चांदी के जेवरात भी घर में जमा कर रखे थे. रविवार की रात करीब ढाई बजे हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक डकैत घर के पीछे की छत से चढ़ कर घर में घुस गये.
पति-पत्नी गहरी नींद में थे. डकैतों ने उन्हें हथियार दिखा कर जगाया, तो उनके होश उड़ गये. विरोध करने पर डकैतों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद घर में रखी हुई साड़ी से दोनों (पति-पत्नी) के मुंह बंद करते हुए हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद डेढ़ घंटे तक घर में लूटपाट की. डकैतों ने घर में पड़े हुए सोना-चांदी के जेवर व रुपये लूट लिये.
उन्होंने बताया कि डकैतों के जाने के बाद बड़ी मुश्किल से खुद को बंधन से छुड़ाया और शोर मचाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुट गयी है. तकनीक की मदद से डकैतों के सुराग तलाशे जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछड़े कुछ दिनों में शहर में हुई लूटपाट की घटनाओं में से यह अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है. इस घटना से लोगों में भय के साथ पुलिस के खिलाफ भारी नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement