भभुआ : सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभुकों के खाते में भेजी गयी राशि का भुगतान नहीं करने पर अब बैंकों को भुगतान नहीं करने का कारण लाभुक को बताना होगा. उपरोक्त निर्देश शनिवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैंक प्रबंधकों को दिया गया.
Advertisement
अब भुगतान नहीं करने का कारण बतायेंगे बैंकवाले
भभुआ : सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभुकों के खाते में भेजी गयी राशि का भुगतान नहीं करने पर अब बैंकों को भुगतान नहीं करने का कारण लाभुक को बताना होगा. उपरोक्त निर्देश शनिवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैंक प्रबंधकों को दिया गया. शनिवार को […]
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में बीडीओ प्रदीप द्वारा प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की गयी. बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित आवास योजना, पेंशन योजना आदि सहित विभिन्न योजनाओं में लाभुकों की राशि सीधे उनके खातों में विभिन्न बैंकों को भेज दी जाती है. लेकिन, लाभुक अक्सर ऐसी शिकायत लेकर पहुंचते रहते हैं कि बैंकों द्वारा यह कह दिया जा रहा है उनके खाते में राशि नहीं आयी है. टालमटोल किया जा रहा और उनका भुगतान नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर प्रखंड पोषक क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधकों को बैठक में निर्देश दिया गया है कि सरकारी योजनाओं संबंधित राशि का ब्योरा लगातार अपडेटेड किया जाये और लाभुक को भुगतान नहीं करने का कारण बताया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement