छात्र को अगवा करने की बात आयी है सामने : एसडीओ
दिल्ली से महाबोधि ट्रेन से लौटा गया के बाद नवादा
नवादा : पिछले दिनों शहर के एक विद्यालय से लापता छात्र गुरुवार को सकुशल अपने घर पहुंच गया है. घर पहुंचने के बाद अपनी माता गुड्डी रानी को सारी व्यथा सुनायी.
इसके बाद परिजनों ने नगर थाने में सूचना देकर छात्र को पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष लाया. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि कौआकोल थानाक्षेत्र के केवाली गांव के रहनेवाले नवनीत कुमार के 13 वर्षीय पुत्र नवजीत कुमार उर्फ नारायण जी शहर के कन्हाई नगर स्थित आवासीय विद्यालय में वर्ग छह का छात्र है. गर्मी की छुट्टी में वह घर गया था.
उसके बाद वह अपनी मां के साथ नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र स्थित प्यारेपुर गांव नानीघर अपनी मां के साथ गया था. स्कूल छुट्टी समाप्त होने पर उसकी मां स्कूल 25 जून को पहुंचाने आयी, लेकिन उसके जाते ही छात्र स्कूल से निकला उसके बाद से लापता था.
एसडीपीओ श्री झा ने बताया कि जिस तरह से छात्र ने बयान दिया है, उससे लगता है कि 3-4 लोग बेहोश कर उसे दिल्ली ले गये. लेकिन वहां वह होश में आने पर बच कर महाबोधि ट्रेन से गया चला आया और गया से सीधे नवादा पहुंच कर रामनगर स्थित किराये के मकान में रह रही मां के पास आ गया. छात्र के लौटने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया.
मानस भारती एडूकेशनल स्कूल से भी भागा था छात्र
कन्हाई नगर के एक आवासीय विद्यालय से छात्र के गायब होने की मामला कोई नया नहीं है. इसी तरह की घटना तीन साल पूर्व भी नगर के मानस भारती एडूकेशनल कॉम्पलेक्स स्कूल में हो चुकी है. इसके लिए वहां के निदेशक प्रो अरविंद कुमार को प्रताड़ित किया गया था. बाद में पता चला कि छात्र स्कूल से भाग कर दिल्ली चला गया है. ठीक यही हालात कन्हाई नगर के आवासीय विद्यालय में भी हुआ है.
मनगढ़ंत कहानी बना कर पुलिस और परिजनों को समझा दिया गया. लेकिन, इसकी जांच की जाये, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. जिस स्तर से छात्र का बयान पुलिस को मिला है वह इस बात को साफ कर रहा है कि वह छात्र भाग कर दिल्ली गया और जब वहां के चकाचौंध समझ में नहीं आया तो वह वापस लौट कर कहानी रच दी.