अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी में हुई थी भिड़ंत
Advertisement
पाकिस्तान को हरा गोल्ड जीते नीरज का सम्मान
अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी में हुई थी भिड़ंत नवादा नगर : पाकिस्तान के फैसलाबाद में 10 से 15 मार्च तक खेले गये हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी में गोल्ड मेडल जीत कर लौटनेवाले उपकप्तान नीरज उर्फ लक्की यादव का भव्य स्वागत किया गया. जिले के हैंडबॉल खिलाड़ी नीरज भारतीय टीम में उपकप्तान के रूप में देश […]
नवादा नगर : पाकिस्तान के फैसलाबाद में 10 से 15 मार्च तक खेले गये हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी में गोल्ड मेडल जीत कर लौटनेवाले उपकप्तान नीरज उर्फ लक्की यादव का भव्य स्वागत किया गया. जिले के हैंडबॉल खिलाड़ी नीरज भारतीय टीम में उपकप्तान के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं़ मंगलवार को जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नीरज को मेमेंटों देकर स्वागत किया गया. मॉडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर में हुए स्वागत समारोह में नीरज ने कहा कि पाकिस्तान में जाकर उसी की जमीन पर हरा कर स्वर्ण पदक जीतना अपने-आप में बड़ी खुशी है़ भारतीय टीम पूरी एकजुटता के साथ खेलते हुए पाकिस्तान को मात दी थी. हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार ने आगे और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया़
देश-दुनिया में नवादा को दिलायी पहचान
सचिव आरपी साहू ने कहा कि लक्की यादव ने नवादा को देश दुनिया में मान दिलाया है. सम्मान समारोह नीरज का नहीं बल्कि नवादा के शान का हो रहा है. इस उपलब्धि से देश-दुनिया में नवादा की विशेष पहचान बनी है़ कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्णवाल, अलखदेव यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद के अलावा डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, रामविलास प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा आदि थे़ नीरज ने कहा कि 2017 में आईएचएफ कांटिनेंटल फेज-टू में थाइलैंड में हुए मुकाबले में उजबेकिस्तान को हरा कर भारत स्वर्ण जीता था़ जबकि अंतरराष्ट्रीय चैलेंज ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्ड मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement