दो नंबर व सद्भावना फीडर में आयी खराबी से हुई परेशानी
Advertisement
पार नवादा में पूरी रात नहीं रही बिजली
दो नंबर व सद्भावना फीडर में आयी खराबी से हुई परेशानी नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में तीन फीडर के माध्यम से पावर सप्लाई की जाती है. ओल्ड पावर सब स्टेशन, डोभरा पर से फीडर नंबर एक व दो तथा सद्भावना फीडर से तीन नंबर फीडर को बिजली सप्लाई होती है. गुरुवार की रात से […]
नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में तीन फीडर के माध्यम से पावर सप्लाई की जाती है. ओल्ड पावर सब स्टेशन, डोभरा पर से फीडर नंबर एक व दो तथा सद्भावना फीडर से तीन नंबर फीडर को बिजली सप्लाई होती है. गुरुवार की रात से दो नंबर फीडर में खराबी आ गयी थी. पावर ट्रांसफाॅर्मर से तीन फेज के बजाय दो फेज से बिजली सप्लाई हो रही थी. इसके चलते पार नवादा क्षेत्र में पूरी रात बिजली काटनी पड़ी. शुक्रवार को दोपहर में बिजली बहाल की गयी. सद्भावना फीडर से सप्लाई पावर को 11 हजार का तार टूट कर गिर जाने के कारण बंद करना पड़ा था. उपभोक्ता तन्ने पठान, राजेश कुमार,दीक्षित आदि ने कहा कि बिजली में खराबी आने से पानी आपूर्ति पर असर पड़ता है. इसे जल्द ठीक किया जाना चाहिए. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार के सभी गड़बड़ियों को ठीक करा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement