नवादा : रेलवे पुलिस बल की दयनीय स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि नवादा स्टेशन पर तैनात पुलिस बल अपनी ड्यूटी करने के पश्चात जिस परिस्थिति में रह रहे हैं वो किसी कबूतरखाने से कम नहीं है. स्टेशन पर तैनात अधिकारी एएसआई विरेन्द्र कुमार ने कहा कि रेलवे जीआरपी बैरेक में 20 सिपाहियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. यात्रियों के प्रतीक्षालय हाल में जीआरपी पुलिस बलों को ठहराया गया है. वहां न तो पानी की बेहतर व्यवस्था है और न ही शौचालय उपलब्ध है.
मौजूद हवलदार जितेन्द्र यादव ने भी कहा कि सरकार हमें सिर्फ तैनात कर दिया है और हम किस परिस्थिति में जी रहे होते हैं यहां कोई देखने वाला भी नहीं हैं. सिपाही नवीन कुमार ने कहा कि जीआरपी पुलिस जिस स्थान पर रहती है आसपास वह जगह गंदगी से भरी रहती है. यदि कोई पदाधिकारी वहां पहुंच जाए तो बैठाने लायक कोई जगह नहीं है.
पब्लिक शौचालयों का निर्माण भी किया गया तो वह भी बंद पड़ा रहता है. आम यात्री बेहद परेशान होकर खुले में शौच के लिए जाते हैं. पुलिस बलों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. सिपाही राजेश पासवान, विनीत कुमार सिंह, पीटीसी सिपाही विजय कुमार सिंह व अनिल चौधरी आदि अन्य जीआरपी पुलिस बल उपस्थित थे.