सिरदला : सर्वशिक्षा अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है वहीं बच्चों को विद्यालय में नामांकन व सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजनाओं के लाभ के लिए ठोकरें खानी पड़ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में बच्चों की एक टोली ने सिरदला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुमुद रंजन से भेंट की.
धिरौंध गांव के रोहित कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, छोनुबिघा के ब्रजेश कुमार, बढ़ई बिगहा के रवि कुमार आदि ने बीडीओ को आवेदन देते हुए कहा कि सिरदला स्थित सभी सरकारी बैंक में उनके खाते नहीं खोले जा रहे हैं. बैंक का कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. बैंक प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि 18 वर्ष की उम्र से पहले खाता नही खोला जायेगा. बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड मांग की जाती है. इधर, नामांकन के लिए उच्च विद्यालय में बैंक खाता संख्या मांगा जा रहा है. बैंक में खाता नहीं रहने से सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. पोशाक तथा छात्रवृत्ति सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.