नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड के मकनपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा मगध प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है. चयनित वार्डों में विकास की राशि मुखिया द्वारा विमुक्त नहीं करने को लेकर शिकायत की गयी है.वार्ड सदस्य ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड विकास समिति का गठन कई माह पूर्व हो चुका है. सभी वार्ड सचिव का संयुक्त खाता खोला जा चुका है. इसके बावजूद अब तक सात निश्चय योजना की राशि लोगों के खाते में नहीं भेजी गयी है. राशि विमुक्त नहीं कराये जाने के कारण सात निश्चय योजना का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है. वार्ड में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ मुखिया के मनमाने ढंग से सभी वार्डों में राशि खर्च कर रहे हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
रुपये के बगैर योजनाएं ठप सात निश्चय में गड़बड़ी का लगाया आरोप मुखिया के खिलाफ हुए वार्ड सदस्य
नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड के मकनपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा मगध प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है. चयनित वार्डों में विकास की राशि मुखिया द्वारा विमुक्त नहीं करने को लेकर शिकायत की गयी है.वार्ड सदस्य ने मुखिया पर आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement