Advertisement
नवादा : अवैध बस पड़ाव प्रशासन के लिए बना चुनौती
नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में जाम की प्रमुख समस्याओं में अवैध बस पड़ाव भी शामिल हैं. जिला मुख्यालय में तीन बस पड़ावों का डाक जिला पर्षद द्वारा कराया जाता है. स्थानीय स्तर एजेंटों की मिलीभगत से शहर में सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग स्थानों पर अवैध बस पड़ाव संचालित किये जा रहे हैं. […]
नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में जाम की प्रमुख समस्याओं में अवैध बस पड़ाव भी शामिल हैं. जिला मुख्यालय में तीन बस पड़ावों का डाक जिला पर्षद द्वारा कराया जाता है. स्थानीय स्तर एजेंटों की मिलीभगत से शहर में सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग स्थानों पर अवैध बस पड़ाव संचालित किये जा रहे हैं.
नगर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रास्ते पर गाड़ियों को लगा कर सवारियों को चढ़ाया व उतारा जाता है. दो नंबर सरकारी बस पड़ाव के अलावे जिला पर्षद के द्वारा बगल में प्राइवेट बस पड़ाव लाखों रुपये की लागत से बनायी गयी है, लेकिन इसका उपयोग होने के बजाय रोड पर ही चार से पांच बसों को एक साथ लगाकर यात्रियों को बैठाया जाता है. पास में ही रोड पर छोटे ट्रेकर व ऑटो आदि का भी अवैध पड़ाव संचालित हो रहा है. प्रशासन के वरीय अधिकारी प्रतिदिन इसी रास्ते अपने आवास व कार्यालय जाते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से यह धंधा लगातार जारी है. शहर के अंदर समाहरणालय गेट, हाट पर, इंदिरा चौक आदि जगहों पर सुबह व शाम में बसों को खड़ी करके पैसेंजरों को उतारा व चढ़ाया जाता है. प्रतिदिन शाम में आठ बजे मेन रोड में घुसने वाली इन बसों से जाम की स्थिति बन जाती है. खुरी नदी पुल के लाल चौकवाले छोड़ पर अवैध तरीके से ऑटो व झरझरीया गाड़ी की अवैध पार्किंग करके स्टैंड संचालित होता है. पुल के पास तीन से चार ऑटो लगा होने के साथ घुमाने, मोड़ने आदि से जाम लगातार बना रहता है. पुल पर जाम लगने में अवैध रूप से संचालित ऑओ स्टैंड बड़ी भूमिका निभाता है. खुरी नदी पुल की दूसरी तरफ पुराने रजौली बस स्टैंड, सदभावना चौक आदि को स्थायी बस स्टैंड के रूप में बदल दिया गया है. शहर में तीन नंबर बस स्टैंड के पहले रेलवे गुमटी के पास गाड़ियों को लगाकर रोड पर ही सवारियों को चढ़ाया जाता है.
सरकारी बस स्टैंड हुआ बेकार: शहर में लाखों रुपये की लागत से बनाये गये पटना, रांची व गया स्टैंड पर गाड़ियां नहीं लगायी जाती हैं. बुधौल बस पड़ाव को बेहतर बनाने के लिए शहरी विकास विभाग के द्वारा पिछले बजट सत्र में करोड़ों रुपये के बजट जिला को मिला है. लेकिन, इस स्टैंड का इस्तेमाल अभी नहीं किया जा रहा है. शहर से दूर होने के कारण स्टैंड ठेकेदार अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में ही गाड़ियों को अवैध तरीके से पार्क करा कर अपनी कमाई कर रहे हैं. बुधौल बस स्टैंड चालू होने से क्षेत्र में विकास होने के साथ-साथ रोजगार के कई नये अवसर भी बढ़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement