9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1147 शिक्षकों को मिले औपबंधिक नियुक्ति पत्र

नवादा न्यूज : हरिश्चंद्र स्टेडियम में सहकारिता व जिला प्रभारी मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

नवादा न्यूज : हरिश्चंद्र स्टेडियम में सहकारिता व जिला प्रभारी मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

नवादा कार्यालय.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1147 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. सहकारिता विभाग-सह-प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिले के ऐतिहासिक हरिश्चंद्र स्टेडियम में चयनित तृतीय चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर नवादा विधायक विभा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, प्रभारी जिलाधिकारी प्रियंका रानी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे. स्टेडियम में हो रहे कार्यक्रम में कुल 11 काउंटर बनाये गये थे, जहां लिस्ट के अनुसार सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करके नियुक्ति पत्र के लिए मिलान किया गया.

कहा-थैंक्यू सीएम सरनियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पटना के अलावे सभी जिलों में किया गया. स्टेडियम में हो रहे कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय मुख्य समारोह गांधी मैदान पटना में हुआ, जहां मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव टेलिकास्ट किया गया. जिले में नियुक्त पत्र पाने वाले शिक्षकों की खुशी देखते ही बन रही थी. लोगों के दिल में ज्वाइनिंग की खुशी साफ दिख रही थी. उत्साह व उमंग के साथ नियुक्ति पत्र लेने के बाद थैंक्यू सीएम सर कहना नहीं भूल रहे थे.

शिक्षक जीवन मूल्य को पढ़ाएंनवादा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध भूमि है, जहां की परंपरा, कला, साहित्य एवं विरासत विशिष्ट पहचान बनाये है. जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें कहीं. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सकारात्मक सोच का यह परिणाम है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षक न केवल पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान देंगे, बल्कि बच्चों को जीवन के मूल्यवान पाठ भी पढ़ायेंगे और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीयर-2 परीक्षा में सफल हजारों अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था. अब टीयर-3 परीक्षा के तहत 51,389 सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं.

जिले में कुल सरकारी स्कूलों की संख्या- वर्ग 1-5- 930 विद्यालय- वर्ग 1-8- 696 विद्यालय-वर्ग 9-12- 207 विद्यालय-कुल विद्यालय – 1833टीयर-3 में नियुक्त शिक्षकों का वर्गवार विवरणवर्ग 1-5- 344 शिक्षकवर्ग 6-8- 240 शिक्षकवर्ग 9-10- 327 शिक्षकवर्ग 11-12- 236 शिक्षकबनाये गये थे 11 काउंटरकुल 1147 शिक्षकों को बीपीएससी शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये गये. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 11 काउंटर बनाये गये थे. उन काउंटरों पर प्रमाणपत्रों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में एडीएम चंद्रशेखर आजाद, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel