19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलानेवालों का न हो बेल, ऐसी करें व्यवस्था

नवादा : मगध प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव व डीआईजी विनय कुमार ने समाहरणालय में डीएम व एसपी सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी, चैती छठ आदि को लेकर विधि-व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से […]

नवादा : मगध प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव व डीआईजी विनय कुमार ने समाहरणालय में डीएम व एसपी सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी, चैती छठ आदि को लेकर विधि-व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी जुलूस सहित महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों की निगरानी की जाये. उन्होंने जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया़ कंट्रोल रूम सहित सभी थानों में भी मेडिकल टीम तैनात रखने का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया. उन्होंने शांति समिति की बैठक करने व शांति समिति में आये सुझाव पर भी गंभीरता पूर्वक अवलोकन करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.

शराब व ताड़ी पीनेवालों पर कड़ी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा़ आयुक्त व डीआईजी ने पिछले दिनों जिले में हुई सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील घटनाओं की भी समीक्षा की़ उन्होंने कहा कि संवेदनशील घटनाओं में संलिप्त असामाजिक तत्वों को हर हाल में चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें़ यह सुनिश्चित करें कि ऐसे लोगों का बेल न टूटे.

संवेदनशील घटनाओं पर रखें विशेष नजर
अफसरों ने जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं पीपी को भी निर्देश दिया कि शांति भंग करनेवाले, अफवाह फैलानेवालों का बेल न होने दें़ जिले में घटनेवाली सभी संवेदनशील घटनाओं को चुनौती के रूप में लेकर उसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. डीआईजी विनय कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती करें़ पर्व के समय क्विक रिसपांस टीम में तेज तर्रार पदाधिकारियों को रखें जो समय पर कार्रवाई करने में सक्षम हों. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं होगी.
तीन जुलूसों काे सम्मानित करने का निर्देश
अफसरों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले तीन अच्छे जुलूसों को निर्धारित माप-दंड के अनुसार पुरस्कृत करें. इसके पूर्व डीएम कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों पर चर्चा की़ बैठक में डीएम कौशल कुमार, एसपी विकास वर्मन, उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार पांडेय, नवादा अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, रजौली के शंभु शरण पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, धीरेंद्र राम, शिवगतुल्लाह आदि उपस्थित थे.
वायरलेस करें दुरुस्त, छठ घाटों में होगी सुरक्षा
डीआईजी ने टियर गैस यूनिट, वज्रवाहन आदि की उपलब्धता की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने वाहनों पर लगे वायरलेस सेट को दुरुस्त रखें ताकि कभी-कभी नेटवर्क की समस्या होने पर संचार व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने चैती छठ के पूर्व घाटों का निरीक्षण कर वहां सभी नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें