नगर भवन में 13-14 मार्च को कलाकारों का होगा ऑडिशन
Advertisement
बिहार दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, मचेगा धमाल
नगर भवन में 13-14 मार्च को कलाकारों का होगा ऑडिशन नवादा : बिहार दिवस के अवसर पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन 13 व 14 मार्च को नगर भवन में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 6 बजे तक होगा. कई संस्थाओं एवं कलाकारों ने समाहरणालय स्थित […]
नवादा : बिहार दिवस के अवसर पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन 13 व 14 मार्च को नगर भवन में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 6 बजे तक होगा. कई संस्थाओं एवं कलाकारों ने समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने को आवेदन दिया है. विभिन्न विधाओं जैसे गायन, समूह गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, शास्त्रीय नृत्य आदि का ऑडिशन के द्वारा चयन किया जायेगा.
अपर समाहर्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर वीरेंद्र कुमार, श्रवण वर्णवाल व अफसर नबाव आदि की उपस्थिति में प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा.
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने निर्देश दिया है कि जिले के वैसे प्रतिष्ठित कलाकार जो प्रदेश से बाहर जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, उन्हें भी आमंत्रित किया जाये. इसके अलावा वैसे कलाकार व संस्था जिसने ऑडिशन में भाग लेने को आवेदन नहीं दिया है वे भी ऑडिशन के दिन नगर भवन में चयन समिति को आवेदन देकर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं. बिहार दिवस के अवसर पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में विकास मेला सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. डीएम ने इसकी जिम्म्मेदारी उप विकास आयुक्त को सौंपी है. विकास मेला में जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. उत्कृष्ट स्टॉल को पुरस्कृत भी किये जायेंगे.
जिले के दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित एक कॉफी टेबुल बुक का प्रकाशन भी किया जायेगा. इसके नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को बनाया गया है. बिहार दिवस के पूर्व 20 मार्च को जिले में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसमें डीएम सहित सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. सभी सरकारी भवनों के चिह्नित स्थानों पर स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों से वॉल पेंटिंग व लेखन भी कराया जायेगा. इस कार्य के लिये अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वॉल पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्कृष्ट कलाकार पुरस्कृत भी किये जायेंगे. 100,200 व 400 मीटर की दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. जिले के सभी विद्यालयों में 22 मार्च को बिहार गान का पाठ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement