जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से की गयी पहल
Advertisement
चैलेंजर ट्राॅफी में डीसीए रेड ने ग्रीन को हराया
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से की गयी पहल नवादा नगर : जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले लौंद में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मैच में डीसीए रेड व डीसीए ग्रीन के बीच हुआ. डीसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श मौर्या के 28, सिद्धांत के 28, विवेक रंजन के […]
नवादा नगर : जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले लौंद में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मैच में डीसीए रेड व डीसीए ग्रीन के बीच हुआ. डीसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श मौर्या के 28, सिद्धांत के 28, विवेक रंजन के 27 समीर के 23 रनों की मदद से 49 ओवरों में 227 रन बनाया. डीसीए ग्रीन के गेंदबाज राहुल को तीन विकेट मिला. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए ग्रीन ने तबरेज आलम के 38, विवेक के 32 एवं अतुल के 22 रन बनाने के बाद भी 40 रनों से मैच हार गयी.
ग्रीन टीम 187 रनों पर ऑलआउट हो गयी. डीसीए रेड के गेंदबाज सूरज ने चार विकेट व विकास ने तीन विकेट लेकर डीसीए ग्रीन की कमर तोड़ दी. सोमवार को हुए मैच 50 ओवरों का खेला गया. डीसीए के सचिव मनीष आनंद, टूर्नामेंट समिति के संयोजक सुरेश यादव, रोहित सिन्हा, रंजीत पटेल, श्यामदेव मोदी, राजेश कुमार, प्रशांत रॉय, अजय कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार आदि सक्रिय रह कर मैच के आयोजन को सफल बनाया. मंगलवार को दो दिवसीय मैच डीसीए ब्लू व ग्रीन के बीच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement