36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासपोर्ट के लिए दौड़ लगाने से छुटकारा

प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरू ऑनलाइन लिये जा रहे आवेदन, मार्च के अंत तक खुलेगा कार्यालय डाक सेवाओं को बेहतर बनाने की हो रही कवायद नवादा नगर : पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना और अन्य बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. क्योंकि,डाक विभाग द्वारा प्रधान डाकघर, नवादा में ही पासपोर्ट […]

प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरू

ऑनलाइन लिये जा रहे आवेदन, मार्च के अंत तक खुलेगा कार्यालय
डाक सेवाओं को बेहतर बनाने की हो रही कवायद
नवादा नगर : पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना और अन्य बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. क्योंकि,डाक विभाग द्वारा प्रधान डाकघर, नवादा में ही पासपोर्ट कार्यालय खोला जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार मार्च में ही पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन हो जायेगा़ सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहेंगे. विदेश यात्रा का शौक रखनेवालों के लिए डाक विभाग द्वारा दिया जाने वाला सौगात काफी महत्वपूर्ण है. पासपोर्ट बनवाने के लिए फिलहाल पटना कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था़ पोस्टल डिर्पाटमेंट द्वारा शुरू योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है. पोस्ट शॉपी, माइ पोस्टल जैसी सेवाओं के शुरू होने के बाद डाक विभाग के द्वारा बिक्री के लिए लाये गये प्रोडक्ट रियायत दर पर मिल रहे हैं.
पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. पासपोर्ट डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉगऑन कर नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू है. स्थानीय डाकघर में इसके लिए अस्थायी तौर पर सेटअप तैयार कर काम करने की सुविधा शुरू हुई है. विधिवत तौर पर उद्घाटन के बाद यहां पासपोर्ट सेवा को बेहतर बनाया जायेगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने के बाद सही तरीके से काम होने पर एक से डेढ़ महीने में आवेदनकर्ता को पासपोर्ट बन कर मिल जायेगा. पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने पर भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पटना जाना होता था. प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा शुरू होने के बाद अब नवादा में ही लोग अपने प्रमाणपत्रों की जांच करवा सकेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
पासपोर्ट सेवा की विधिवत शुरुआत मार्च के तीसरे सप्ताह से होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री व वरीय अधिकारियों द्वारा समय मिलने के बाद उद्घाटन कराया जायेगा. पासपोर्ट बनवाने के लिए सेटअप तैयार कर लिया गया है. जिले के लोगों को अब पटना या अन्य दूसरे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है. कार्यालय से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद थाने के द्वारा दी गयी रिपोर्ट के बाद डाक द्वारा ही आवेदक को पासपोर्ट मिल जायेगा.
राजबल्लभ पासवान, डाक अधीक्षक, नवादा मंडल
पासपोर्ट कार्यालय पटना से नवादा में पदस्थापित किया गया है. अस्थायी तौर पर सेटअप तैयार कर लिये गये हैं. स्थायी व्यवस्था होने पर काम का विस्तार किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन आने पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
अजय कुमार, जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें