नवादा : ला पदाधिकारी कौशल कुमार ने 11 मार्च को आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा 10 बजे से 12बजे तक संपन्न होगी. परीक्षार्थियों की रिपाेर्टिंग टाइम 8:30 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित है. परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जायेगा परन्तु परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ अथवा कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकता है. परीक्षा की सभी प्रक्रियाओं की भी वीडियोग्राफी की जायेगी. जो अभ्यर्थी अपनी फोटोग्राफी नहीं करवायेंगे उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी.
परीक्षा में बैठने वाले फर्जी परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया़ सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व बेंच डेस्क, बिजली, जेनरेटर, पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर लें. परीक्षा आरम्भ होने के दो घंटा पूर्व केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी हर हाल में परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुंच जाएं. डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने साथ सामान्य मोबाइल ही रखेंगे़ जिले में बिहार पुलिस अवर सेवा परीक्षा के लिए कुल 24 सेंटर बनाये गये हैं, बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, नजारत उपसमाहर्ता हरेन्द्र राम आदि थे़