18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की समस्याओं के समाधान का होगा प्रयास

पकरीबरावां : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के कबला गांव में केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि पकरीबरावां के लोग बुद्धिजीवी हैं. यहां के लोगों को होली शांतिपूर्वक मनानी चाहिए. होली का त्योहार आपसी समरसता को बनाए रखने का संदेश देता है. उसी के आधार पर लोगों को यह त्योहार मनाना चाहिए. कबला […]

पकरीबरावां : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के कबला गांव में केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि पकरीबरावां के लोग बुद्धिजीवी हैं. यहां के लोगों को होली शांतिपूर्वक मनानी चाहिए. होली का त्योहार आपसी समरसता को बनाए रखने का संदेश देता है. उसी के आधार पर लोगों को यह त्योहार मनाना चाहिए. कबला गांव में पंचायत की मुखिया आभा देवी की अध्यक्षता में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

सांसद ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस उम्मीद से यहां के लोगों ने केंद्र में उन्हें भेजा है.उसी उम्मीद को बनाये रखने के लिए विकास को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा,मुकेश सिंह, विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह,प्रदेश नेता नवीन कुमार केसरी सहित कई अन्य उपस्थित थे. प्रखंड के खपरा गांव में भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वर-वधू को आशीष दिया. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जल्द ही खपरा के संपर्क पथ के निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.मार्च महीने से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.सांसद की इस पहल की लोगों ने प्रशंसा की है. सांसद पुनः शादी समारोह के बाद कबला गांव स्थित रघुनंदन महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कबला पंचायत के मुखिया आभा देवी के ससुर जतन सिंह ने कबूला पंचायत के विकास की अपील की. उन्होंने सांसद को पंचायत के लोगों का दर्द सुनाते हुए कहा कि पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं है. इसके कारण लोगों को काफी दूरी तय कर शिक्षा प्राप्त करना मजबूरी है. ऐसे हालात में यहां उच्च शिक्षा की व्यवस्था किया जाना अति अनिवार्य है.
इस दौरान उन्होंने कबला पंचायत में पूर्व में स्वीकृत चरखा योजना को जल्द ही प्रारंभ किये जाने की मांग की. गिरिराज सिंह ने लोगों को कहा कि इस योजना को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. मौके पर उप प्रमुख दिनेश सिंह, रजौली के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम, किसान संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष व विनय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें