परबलपुर : सोमवार को स्थानीय एसबीआई की शाखा से रुपये निकाल कर थैले में ले जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने 49 हजार छीन लिये. यह घटना तब घटी, जब बेन थाना क्षेत्र के मुरगांवा गांव निवासी रामनंदन प्रसाद पैदल टेंपो स्टैंड जा रहे थे. पीड़ित रामनंदन ने बताया कि उन्होंने यह रुपये अपने घर के निर्माण के लिए निकाले थे.
बैंक से रुपये निकालने के बाद वे घर जाने के लिए टेंपो पकड़ने टेंपो स्टैंड जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरे थैले छीन लिये और फिर बिहारशरीफ की ओर भाग निकले. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे परबलपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पीड़ित से पूछताछ की और तत्पश्चात बैंक जाकर वहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.