गिरियक (नालंदा) : पावापुरी आ रह पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे कई घायल हो गये. हादसा नवादा जिले के पकरीबरावां के पास रविवार की देर रात हुई थी. राजस्थान से 10 पर्यटकों का दल जैनियों के तीर्थस्थल भ्रमण के लिए आये थे. जैन पर्यटकों ने बताया कि हम लोग को आने का खास कारण यह था कि होली व झारखंड के शिखरजी में मनाया जाए. इसी को लेकर हम लोग भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ दर्शन करके रविवार की रात में भगवान महावीर के निर्वाण स्थली पावापुरी को चले थे,
जैसे ही पकरीबरावां के पास हमारी गाड़ी टाटा सूमो पहुंची की सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के क्रम में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. इस घटना में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस के मदद से पकरीबरावां अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में रमेश सेठिया, चंद्रा सेठिया, विनीत सेठिया, हिमांशी सेठिया, गौतम जी डागा, ममता डागा, विमल डागा, कृतिका डागा, खुशाल डागा एवं विकास चोपड़ा शामिल है. कुछ लोगों का इलाज पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.