नवादा : बिहार के नवादा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिकशुक्रवारको रजौली थाना क्षेत्र के हाट चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब परीक्षार्थियों को लेकर रजौली आया मैजिक में अचानक आग लग गयी. जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया. हुआ यूं कि फतेहपुर से रजौली परीक्षार्थियों को लेकर पहुंचीं मैजिक वाहन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर अनुमंडलीय अस्पताल गेट के सामने हाट मैदान में खड़ा किया.
जहां मैजिक खड़ी थी वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर दो परीक्षा केंद्र में कन्या मध्य विद्यालय और बॉयज मध्य विद्यालय है. अचानकमैजिकमें आग लग गयी और देखते-देखते पूरी मैजिक जलकर राख हो गया. मैजिक के ड्राइवर अशोक कुमार के बताया कि परीक्षा खत्म हुई थी और कुछ ही देर बाद परीक्षार्थी को बिठा कर ले जाते इतने में मैजिक में अचानक आग लग गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 10 से 20 मिनट में पूरी मैजिक जलकर राख हो गई.
बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे एसडीओ और एसडीपीओ ने देखा और आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा और खुद जाम मेंफंसे दमकल को निकलवाया. हालांकि, आग लगने की सूचना को किसी ने अग्निशामक विभाग को दिया और उसके बाद तुरंत दमकल कर्मी वाहन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुआ, लेकिन महज 200 मीटर की दूरी तय करने में लगभग घंटों समय लगा.
जब तक दमकल कर्मी आग लगी मैजिक वाहन के पास पहुंची तब तक उक्त मैजिक पूरी तरह जल गयी थी. फुटपाथी दुकानदार के द्वारा सड़कों पर अवैध की वजह से रजौली में आये दिन जाम की समस्या से ग्रामीणों को और परीक्षार्थियों दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन इस ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान नहीं है.
यह भी पढ़ें-
अगवा कर शिक्षकपुत्र की हत्या, विरोध में सड़क जाम