17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में पलटा मैजिक, छात्रों व अभिभावकों समेत 10 जख्मी

बाघीबरडीहा के पास चालक ने खोया संतुलन नवादा : बुधवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे कई छात्र व अभिभावक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये़ इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ बताया जाता है कि मैजिक वाहन से कई छात्र और अभिभावक वारिसलीगंज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर […]

बाघीबरडीहा के पास चालक ने खोया संतुलन

नवादा : बुधवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे कई छात्र व अभिभावक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये़ इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ बताया जाता है कि मैजिक वाहन से कई छात्र और अभिभावक वारिसलीगंज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने जा रहे थे़ इसी दौरान नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज ओपी क्षेत्र के बाघीबरडीहा पेट्रोल पंप के पहले एक चाय-नाश्ते की दुकान के समीप मैजिक वाहन ने संतुलन खो दिया और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया़
इससे लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ इनमें छह छात्र व चार अभिभावक शामिल है़ं घायल छात्रों में नगर थाना क्षेत्र के गोनावां निवासी रामबालक यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार, मिर्जापुर निवासी भोला साव के पुत्र राजू कुमार, भदौनी के चांदो प्रसाद के पुत्र विपिन कुमार, कादिरगंज के आंती निवासी दिलीप यादव का पुत्र पंकज कुमार के अलावा वाहन पर सवार बच्चों के अभिभावक गोनावां निवासी गोपाल सिन्हा, बड़ैल निवासी विकास कुमार, मिर्जापुर निवासी विक्रम कुमार तथा भदौनी निवासी राहुल कुमार शामिल हैं.
दुर्घटना में घायल दो अन्य छात्रों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है़ शेष छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया़ घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जा में लिया़
क्या कहते हैं छात्र
घायल छात्र पंकज कुमार ने कहा कि वारिसलीगंज के एसएन सिन्हा कॉलेज में उन लोगों का सेंटर था़ सुबह वाली ट्रेन छूट जाने के कारण तीन नंबर स्टैंड से एक मैजिक वाहन को वारिसलीगंज पहुंचाने के लिए कह कर सभी लोग सवार हो गये़ लेकिन, रास्ते में परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले इस सड़क हादसे ने बच्चों का भविष्य अंधकार कर दिया है़ अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दे सकें है. रात भर में तबीयत ठीक हो गयी, तो अगले दिन परीक्षा देने जायेंगे़
घायलों से मिलने पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
घायलों को देखने पहुंचे सदर एसडीओ राजेश कुमार व सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बच्चों के अभिभावकों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि जो बच्चे परीक्षा देने में सक्षम हैं उनके लिए प्रशासन व्यवस्था करेगा और जो लोग परीक्षा देने में सक्षम नहीं हैं उनको बाद में सप्लीमेंटरी एक्जाम दिलाने की बात कही़ जो बच्चे अगले दिन किसी के सहारे परीक्षा देने की इच्छा जाहिर करेंगे, उन्हें यह सुविधा मिलेगी़ वाहन पर सवार छात्र और अभिभावकों ने बताया कि चालक वाहन को नहीं चला रहा था,
बल्कि वाहन को खलासी चलाते हुए वारिसलीगंज ले जा रहा था़ इसके चलते उसने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी पलट गयी़ वाहन पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे़ ऐसे वाहन चालकों के कारण कई छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है़ प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें