पकरीबरावां (नवादा) : खपुरा रोड स्थित पकरी गांव के श्रवण यादव के पुत्र पिंटू यादव उर्फ भगत की गुरुवार सुबह सात बजे अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका जतायी है. मामले के मुख्य आरोपित के थाने में सरेंडर […]
पकरीबरावां (नवादा) : खपुरा रोड स्थित पकरी गांव के श्रवण यादव के पुत्र पिंटू यादव उर्फ भगत की गुरुवार सुबह सात बजे अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका जतायी है. मामले के मुख्य आरोपित के थाने में सरेंडर करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, पिंटू यादव बाबा सेवक राम का भक्त था. वह अपने घर से सुबह बाहर निकला.
उसी दौरान गांव के ही एक परिवार के लोग पहले से सड़क पर घात
धारदार हथियार से…
लगाये बैठे थे. जैसे ही पिंटू यादव सड़क पर आया, तो कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पिंटू की गर्दन और माथे पर गहरी चोटें आयीं और वह घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गया. कुछ देर के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एक युवक को बीच सड़क पर खून से लथपथ देख शोर मचाया, तो अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे मृतक युवक की पहचान की. इसी दौरान घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य अपराधी कपिल यादव ने अपनी बाइक से धारदार हथियार को लेकर हवा में लहराते हुए थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया. उसने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की है.
इस संबंध में मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व नाली को लेकर विवाद हुआ था और कपिल यादव सहित उसके अन्य भाइयों ने इसमें मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था. बाद में थानाध्यक्ष संजय कुमार के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह करा दिया गया. इसके बाद भी कपिल यादव व उनके अन्य भाई उनके बेटे को बार-बार जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. मृतक के पिता ने बताया कि उक्त मामले को थानाध्यक्ष के सामने कई बार रखा गया, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज किया. इसका खामियाजा आज उन्हें अपने बेटे को खोकर भुगतना पड़ा है. इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का है. कपिल यादव की पुत्री से पिंटू यादव प्रेम करता था.
इसकी जानकारी उसके पिता एवं परिजनों को लगी. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों ने पिंटू यादव पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपित कपिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं, घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. हर कोई अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
नवादा जिले के पकरी गांव की घटना, प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने