36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा-तिलैया रेलखंड पर छह को पहली बार आयेगी ट्रेन

पहले दिन दौड़ेगा रेलवे अफसरों का सैलून नवादा : किऊल- गया रेलखंड पर तिलैया स्टेशन पहला ऐसा स्टेशन होगा जहां सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग सिस्टम के तहत काम होगा़ इस रेलखंड से नयी रेल लाइन झारखंड के कोडरमा से जोड़ने का काम लगभग हो चुका है़ छह फरवरी को इस रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन चला कर […]

पहले दिन दौड़ेगा रेलवे अफसरों का सैलून

नवादा : किऊल- गया रेलखंड पर तिलैया स्टेशन पहला ऐसा स्टेशन होगा जहां सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग सिस्टम के तहत काम होगा़ इस रेलखंड से नयी रेल लाइन झारखंड के कोडरमा से जोड़ने का काम लगभग हो चुका है़ छह फरवरी को इस रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन चला कर ट्रैक की जांच की जायेगी़ इसके लिए दानापुर मंडल के कमिश्नर ऑफ रेल
(सेफ्टी अधिकारी) एके आचार्या करने तिलैया पहुंचेंगे़ तिलैया से कोडरमा स्टेशन तक कुल 25 किमी की दूरी का सफर अब आसान हो जायेगा़ इस रेलखंड पर दो स्टेशन बनाये जा रहे है़ं इसमें खरौंद व लौंद शामिल है़ं लौंद स्टेशन को चालू होने में अभी विलंब है़ जबकि खरौंद स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो चुका है़ सिरदला प्रखंड के खरौंद स्टेशन से कोडरमा स्टेशन तक के निर्माण में रेलवे को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है़ इस रेलखंड पर नक्सलियों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है़ फरवरी में तिलैया स्टेशन पूरी तरह से अपडेट हो जायेगा़ यहां दो प्लेटफाॅर्म हैं, जिसका विस्तार करते हुए तीन प्लेटफाॅर्म कर दिया गया है़
इसके अलावा यहां चार ट्रैक भी बनाये जा रहे है़ं एक पटरी अतिरिक्त रहेगी, उसका भी निरीक्षण दानापुर मंडल के सीआरएफ करेंगे़ यह काम एक सप्ताह तक कर लेने की बात कही जा रही है़ इधर, किऊल-गया रेलखंड पर 70 हजार करोड़ की लागत से विद्युतीकरण व दोहरीकरण कार्य भी युद्धस्तर से जारी है़ इस साल 2018 में मानपुर से वजीरगंज तक विद्युतीकरण का काम कर लिया जायेगा़ इस रेलखंड के दूसरी छोर पर लखीसराय से कुरौता पतनौर तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा़ इस रेलखंड पर अब तक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से ही ट्रेनों का परिचालन किया जाता रहा है़ लेकिन, तिलैया स्टेशन पहला स्टेशन होगा, जहां कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा़ करीब एक सप्ताह पूर्व दानापुर मंडल के अधिकारियों ने नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था़ इस दौरान सुविधाओं व स्टेशन को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी थी़ इसको लेकर सर्वे भी किया है़ नवादा स्टेशन से मिर्जापुर लाईनपार से आनेजाने के लिए ऊपरी पुल बनेगा तथा मालगोदाम रेलवे फाटक से होने वाली सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए भी ऊपरी पुल बनाये जाने की रिपोर्ट ली गयी है़ गौरतलब हो कि तिलैया को जंक्शन बनाये जाने के साथ ही नवादा स्टेशन को अपडेट किया जा रहा है़
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
किऊल-गया रेलखंड पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण का कार्य जारी है़ तिलैया से कोडरमा तक पटरी बिछा ली गयी है़ लेकिन, सीआरएफ द्वारा निरीक्षण के बाद ही रेल परिचालन शुरू किया जायेगा़ छह फरवरी को सीआरएफ तिलैया स्टेशन आनेवाले हैं़-
अवधेश कुमार सुमन, रेलवे टीआई
नवादा स्टेशन पर क्या-क्या होगी सुविधा
नवादा स्टेशन पर पे एंड यूज शौचालय का निर्माण किया जाना है़ स्टेशन से बाहरी परिसर की कच्ची जमीन को पक्कीकरण किया जाना है़ उसमें लगा वाटर फाउंटेन को चालू कराया जायेगा़ बैठने के साथ-साथ बागवानी की भी व्यवस्था की जायेगी़ इसका जिम्मा इरकॉन कंपनी को दिया गया है़ पार्किंग जोन को छोड़ कर स्टेशन का पूरा परिसर 3209 वर्ग मीटर का कायाकल्प किया जाना है़ स्टेशन के सभी क्वार्टरों, स्टेशन भवन तथा परिसर का रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है़ रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था करायी जायेगी़ रेल अस्पताल के सामने गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है़ जीआरपी के लिए भी भवन बनाया जाना है़ दो नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भी एक अलग बुकिंग काउंटर बनाया जायेगा तथा सर्विस बिल्डिंग व यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया जाना है़ स्टेशन मास्टर का पैनल कार्यालय मालगोदाम में शिफ्ट होने की तैयारी भी चल रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें