नवादा : हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह शपथ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने नगर भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को दिलायी. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की सशक्त भागीदारी होने पर ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है. जिले में लिंगानुपात में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है,
जो 917 है. वोटरों को बैज और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मेसकौर के मो फिरोज,सिरदला के खुशबू कुमारी,हिसुआ की पूजा कुमारी,नवादा के विजय कुमार,कौआकोल के अरविंद कुमार, अकबरपुर के नेहा प्रवीण, पकरीबरावां के बबली कुमारी सहित कई वोटरों को डीएम द्वारा सम्मानित किया गया. नवादा के बीएलओ नंदलाल प्रसाद, कौआकोल के माला सिन्हा, सिरदला के छोटेलाल रावत, रजौली के गुलाम सरवर, हिसुआ के अजय कुमार, काशीचक के मनोज कुमार सहित 14 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान,अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाष चंद्रा, डीपीओ भूषण कुमार आदि थे़ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने गांधी इंटर विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब का भी उद्घाटन किया. खुशबू कुमारी, सरानी खातून, सुष्मिता कुमारी, कोमल भारती आदि वोटरों ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि जिस साल 18 साल पूरा हो रहा है, उसी वर्ष वोटर लिस्ट में नाम जुट गया.