तेज गति से आ रहे ट्रेलर के चलते हुआ हादसा
Advertisement
कोलकाता से बिहारशरीफ आ रही बस पलटी, कई घायल
तेज गति से आ रहे ट्रेलर के चलते हुआ हादसा आसपास के लोगाें ने घायलों को बस से निकाला नवादा : गुरुवार की देर रात कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही एक बस एनएच 31 पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह घटना रामदेव मोड़ के पास हुई. हालांकि बताया जाता है कि गैस ले जा रहा […]
आसपास के लोगाें ने घायलों को बस से निकाला
नवादा : गुरुवार की देर रात कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही एक बस एनएच 31 पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह घटना रामदेव मोड़ के पास हुई. हालांकि बताया जाता है कि गैस ले जा रहा एक ट्रेलर के तेज गति से आने के कारण यह दुर्घटना हुई है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है .रात में घटना होने के कारण सभी घायल को बिहारशरीफ भेज दिया गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ध्यान एंड ध्यान नामक बस पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही थी .
यह देर रात को रामदेव मोड़ के पास पलट गयी .थानाध्यक्ष संजीव महुआर ने बताया कि घटना में शकुंतला देवी खुशी कुमारी रीना देवी डब्ल्यू कुमार सहित कई लोग जख्मी हुए .घटनास्थल पर बस और टैंक लोरी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है .इस मामले में पुलिस कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है .उन्होंने बताया कि जख्मी लोगों की हालत रेफर किये जाने के बाद पता नहीं चल सका है. घटना के बाद घायलों की शोर सुन कर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement