डीएम ने मुख्यमंत्री संबद्ध विद्युत योजना एवं ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा की
Advertisement
विद्युतीकरण कार्यों को ससमय करें पूरा
डीएम ने मुख्यमंत्री संबद्ध विद्युत योजना एवं ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा की अकबरपुर से गोविंदपुर तक 33 केवीए लाइन लगाने के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विद्युत विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत संबद्ध योजना तथा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना […]
अकबरपुर से गोविंदपुर तक 33 केवीए लाइन लगाने के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विद्युत विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत संबद्ध योजना तथा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री विद्युत संबद्ध् योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिले के 960 राजस्व गांवों में 89760 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाना है. एसएमएस कंपनी द्वारा अभी तक 13576 आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसमें लगभग 700 परिवारों का कनेक्शन दिया जा चुका है.
कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 10 अक्तूबर से 10 नवंबर तक कैंप का आयोजन कर चयनित पंचायतों में विद्युत कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है. डीएम ने कंपनी के प्रतिनिधि को काफी तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मैन पावर बढ़ा कर हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करें.
गौरतलब है कि इस योजना अंतर्गत जनवरी 2019 तक लक्ष्य को पूरा करना है. डीएम ने अभी तक के कार्य में असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मैन पावर एवं मेटेरियल में कमी के कारण अगर कार्य में विलंब होता है, तो इसके लिए पूरी जवाबदेही कंपनी की होगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कंपनी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 250 कनेक्शन दिया जाये. ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 31 दिसंबर 2017 तक 969 गावों में विद्युत पहुंचाने के लक्ष्य में 816 गावों में बिजली पहुंचायी गयी है. डीएम ने एवरेस्ट कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया
कि हर हाल में काम में तेजी लाकर समय से लक्ष्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण के लिए शेष 153 गांव जिले के काफी पिछड़े क्षेत्र में आते हैं, जिनमें से अधिकतर सिरदला, गोविंदपुर, कौआकोल क्षेत्र के गांव हैं. उन्होंने कहा कि मै पुन: 15 नवंबर को समीक्षा करूंगा, जिसमें मुझे हर हाल में प्रगति दिखाई देनी चाहिए. डीएम ने अकबरपुर से गोविंदपुर तक 33 केवीए लाइन लगाये जाने के कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि गोविंदपुर पावर स्टेशन के कार्य में अगर तेजी नहीं आया, तो कार्यकारी एजेंसी गोपी-कृष्णा पर कार्रवाई होगी. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, कार्यपालक अभियंता विद्युत शकीलउर रहमान, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement